केरोसिन छिड़क कर विवाहिता को जलाया
बेतिया/बैरिया : थाना क्षेत्र के खिरीया घाट निवासी ओम प्रकाश तिवारी की पत्नी सोनी तिवारी (30) को मंगलवार को ससुराल वालों ने केरोसिन तेल छिड़कर दिन-दहाड़ जला डाला. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल महिला की स्थिति को नाजुक देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस के समक्ष विवाहिता के पिता […]
बेतिया/बैरिया : थाना क्षेत्र के खिरीया घाट निवासी ओम प्रकाश तिवारी की पत्नी सोनी तिवारी (30) को मंगलवार को ससुराल वालों ने केरोसिन तेल छिड़कर दिन-दहाड़ जला डाला. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल महिला की स्थिति को नाजुक देख पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पुलिस के समक्ष विवाहिता के पिता साठी थाना क्षेत्र के लछनावता निवासी महेश्वर मिश्र के दिये गये आवेदन में बताया कि मैं अपनी पुत्री की शादी आठ वर्ष पूर्व हिंदू रिति रिवाज के साथ ओम प्रकाश तिवारी के साथ किया था. श्री प्रकाश नगर के मित्र चौक स्थित अनु मेडिकल हॉल का संचालक है.
इधर छह माह पूर्व से ससुराल वालों द्वारा चार लाख रुपया की मांग को लेकर मेरी पुत्री को प्रतिदिन प्रताड़ित किया जा रहा था. दो माह पूर्व स्थानीय स्तर पर इस संदर्भ में पंचायत भी की गयी थी. लेकिन लड़कों पक्ष के लोगों द्वारा एक भी न सुनी गयी. दोनों के दाम्पत्य जीवन से एक तीन वर्ष की बच्ची भी है. अंतोगत्वा मंगलवार को सास अहिल्या देवी, ससुर रविंद्र तिवारी, पति ओम प्रकाश तिवारी के मिलि भगत से केरोसिन तेल छिड़ कर जला डालने का आरोप लगाया है .
भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत सात घायल
सिकटा : थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव में जमीनी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत सात जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मारपीट में जंगबहादूर साह, रमेश साह, मोटर साह, मोतीलाल साह, कृष्णा साह, वीरबहादूर साह और उमरावती देवी जख्मी हुए है.
जख्मियों की स्थिती गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया.
महिला समेत चार जख्मी
सिकटा . कंगली थाना क्षेत्र के सिघवलिया गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में हुई मारपीट में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये.