बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही पंचायत के तमोलिया टोला से मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बैरिया पुलिस ने महीनों से फरार पशु तस्कर को पकड़ा. पकड़ जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपी तमोलिया टोला के नवी हसन मियां बताया जाता है, जो बहुत पहले से भी पशु तस्करी का आरोपी है.
विदित हो कि 21 अप्रैल 2015 को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैरिया के डिही गांव में दो पशु को गिरफ्तार किया गया था. पशु छोड़ उक्त आरोपी नबी हसन मियां फरार हो गया. जो एएसआई ललन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और उक्त आरोपी फरार चल रहा था.