योगापट्टी प्रखंड मैदान में भाजपा का लौरिया विधानसभा सम्मेलन

योगापट्टी : भाजपा आज नंबर वन पार्टी बन गयी है, यह सफलता कार्यकर्ताओं के बदौलत मिली है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कही. मंगलवार को साध्वी योगापट्टी प्रखंड मैदान में आयोजित विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने कहा, नीतीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:55 AM
योगापट्टी : भाजपा आज नंबर वन पार्टी बन गयी है, यह सफलता कार्यकर्ताओं के बदौलत मिली है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कही. मंगलवार को साध्वी योगापट्टी प्रखंड मैदान में आयोजित विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने कहा, नीतीश कुमार ने वादा खिलाफी कर लालू के साथ गंठबंधन कर लिया है. जबकि जनता ने एनडीए गंठबंधन को वोट दिया था. सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा, केंद्र सरकार देश के विकास करना चाहती है, लेकिन विरोधी दल तरह-तरह के अफवाह फैला कर उसे रोकना चाहते है.
वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कहा, लालू यादव को जेल भेजने का काम नीतीश कुमार किये थे. आज दोनों हाथ में हाथ डाल कर घूम रहे है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की. कार्यक्रम में विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, एमएलसी के उम्मीदवार संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू सिंह, खगड़िया की पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, मोहन मुरारी पांडेय, आनंद सिंह, सत्येंद्र शरण, रवि सिंह, मुकेश सहाय,मंडल अध्यक्ष मुरली मनोहर पांडेय, विजय पांडेय, विजय दूबे आदि उपस्थित थे.
सम्मेलन में गूंजी उम्मीदवारी की दावेदारी
योगापट्टी विधानसभा सम्मेलन में उम्मीदवार की दावेदारी को लेकर नारा लगा रहे एक नेता जी के समर्थकों पर साध्वी निरंजन ज्योति ने थोड़ी नाराजगी भी जाहिर की. हुआ यह था कि योगापट्टी क्षेत्र के ही एक नेता जी के समर्थक उनके नाम को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर साध्वी ने दो टूक में कहा कि पार्टी अगर गंठबंधन में चुनाव लड़ती है तो गंठबंधन के उम्मीदवार को भी स्वीकार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version