49 हजार को सब्सिडी का अंतिम मौका
बेतिया : मॉनसून आने के संग ही जिले के 49 हजार 592 रसोई गैस उपभोक्ताओं पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं. यह ग्राहक अभी तक डीबीटीएल लिंक से नहीं जुड़े हैं. कंपनियों ने 30 जून तक का मौका दिया है. हफ्ते भर के अंदर यदि कनेक्शन लिंक नहीं हुआ तो 49 हजार ग्राहक […]
बेतिया : मॉनसून आने के संग ही जिले के 49 हजार 592 रसोई गैस उपभोक्ताओं पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं. यह ग्राहक अभी तक डीबीटीएल लिंक से नहीं जुड़े हैं. कंपनियों ने 30 जून तक का मौका दिया है.
हफ्ते भर के अंदर यदि कनेक्शन लिंक नहीं हुआ तो 49 हजार ग्राहक सब्सिडी से हाथ धो बैठेंगे.जिले में एलपीजी सेवा देने वाली कुल 31 गैस एजेंसिया हैं. इसमें से एचपी की 13, इंडेन की 14 और भारत की चार एजेंसिया हैं. इन एजेंसियों से कुल एक लाख 78 हजार 875 उपभोक्ता जुड़े हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर गैस कंपिनयों ने अपने कनेक्शन को डीबीटीएल से लिंक करके सब्सिडी का पैसा सीधे खाते में भेजने की पहल शुरू की. मार्च तक जिले के कुल 1 लाख 29 हजार 283 ग्राहक डीबीटीएल से जुड़े गये. जिनके खाते में सब्सिडी की राशि जाने लगी.
अब कंपनियों ने वंचित ग्राहकों के लिए एक अंतिम अवसर 30 जून तक दिया है. इस अवधि में डीबीटीएल लिंक से नहीं जुड़ पाने की दशा में सब्सिडी बंद कर दी जायेगी.
30 जून तक जो उपभोक्ता इस योजना से जुड़ जायेंगे, उनके खाते में तीन माह की सब्सिडी भेजी जायेगी. रसोई गैस उपभोक्ता एक से अधिक जगह से सब्सिडी का लाभ नहीं ले सके, इसके लिए सभी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करने की योजना हैं. लेकिन अभी तक 1.78 लाख ग्राहकों में से महज 10 हजार 973 लोग ही आधार से लिंक हो सके हैं.
ये हैं जिले की एजेंसिया
एचपी गैस
प्रज्ञा बेतिया , राधिका बेतिया , बाबा भोलेश्वर पतिलार, चंदेल मधुबनी, देव मैनाटांड, मां शारदे मझौलिया, रश्मि बेतिया, रीभा बैरिया, सम्राट नरकटियागंज, सौम्या चनपटिया, शशि सिकटा व शिवम चनपटिया
इण्डेन गैस
चम्पा पिपरासी, चौतरवा , गुंजन रामनगर, कैलाशी रामनगर, एमबी नरकटियागंज, महुई हरिनगर, नीलांजन योगापट्टी, नूतन बेतिया, रमाकांत नरकटियागंज, रूबी बगहा, समीर बेतिया, श्रेया लौरिया, सोना ठकराहां,
भारत गैस
सरस्वती गौनाहा, शांति मझौलिया, सिद्धार्थ योगापट्टी व वाल्मीकि सिधावा हैं.
ये है स्थिति
कंपनी ग्राहक आधार डीबीटीएल
एचपी 94544 6070 69386
भारत 11979 853 9576
इण्डेन 72352 4050 50321