Loading election data...

नये कर निर्धारण से नगरवासियों में मचा हड़कंप

बेतियाः नगर विकास विभाग की ओर से नये कर के निर्धारण के बाद से ही नगरवासियों में हड़कंप मच गया है. नये कर निर्धारण की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है. जो व्यक्ति इस तिथि के अंदर स्व कर निर्धारण का फार्म नहीं जमा कराता है, उन पर नप द्वारा कर निर्धारण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 4:13 AM

बेतियाः नगर विकास विभाग की ओर से नये कर के निर्धारण के बाद से ही नगरवासियों में हड़कंप मच गया है. नये कर निर्धारण की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है. जो व्यक्ति इस तिथि के अंदर स्व कर निर्धारण का फार्म नहीं जमा कराता है, उन पर नप द्वारा कर निर्धारण कर फाइन लगाया जायेगा. इसको लेकर स्व कर निर्धारण का फार्म जमा करने वालों की होड़ मच गयी. इससे नप कार्यालय में होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों की संख्या में हुए इजाफा से परेशानी बढ़ गयी है.

कर संग्राहक भी टैक्स जमा करने वालों को लेकर इतना परेशान थे कि वे कार्यालय छोड़ कर भागते दिखे. कार्यालय में कर संग्राहकों के नहीं रहने के कारण लोगों ने नप कार्यालय में हंगामा खड़ा किये. कोई नप सभापति जनक साह से तो कोई नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी से शिकायत करते दिखे. सभापति व नगर प्रबंधक लोगों को समझाते रहे. फिर भी समस्या जस की तस बनी थी. लोगों का कहना था कि कर संग्राहक अपना काम सही से नहीं करते हैं. फोन करने पर उठाते तक नहीं हैं. इधर कुछ कर संग्राहकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि नप प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता से यह समस्या उत्पन हुई है. एक आदमी कितनी रसीद काटेगा. अधिकारी समस्या को समझते ही नहीं हैं.

कर संग्राहकों के घर भीड़

नप का बदला तेवर देख कर नगरवासी इतने भयभीत हैं कि अहले सुबह से ही कर संग्राहकों के घर पहुंच जा रहे हैं. नगर के काली बाग मुहल्ला के जोड़ा इनार के एक कर संग्राहक के यहां तो शुक्रवार की सुबह इतनी भीड़ लग थी कि मुहल्लावासी कुछ और ही समझ गये. लेकिन वहां जाने पर मालूम पड़ा कि टैक्स जमा करने वालों की भीड़ है. इधर कालीबाग नाका के पास रहने वाले कर संग्राहक के दरवाजे पर यही हालत थे. लोगों को जवाब देते वे और उनके परिजन दोनों परेशान दिखे.

तीन नये कर्मी प्रतिनियुक्त

नप सभापति ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए तीन अन्य कर्मचारियों को भी कर संग्राहक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें मोहन गुप्ता, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व नूर आलम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version