सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मार हत्या
बेतियाः मुफस्सिल थाना के बानुछापर निवासी योगीनाथ झा (65) की हत्या शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार उनके घर के समीप कर दी. वह शुक्रवार की शाम मीना बाजार गये हुए थे. शाम को जैसे ही वह अपने घर के समीप पहुंचे दो-तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली […]
बेतियाः मुफस्सिल थाना के बानुछापर निवासी योगीनाथ झा (65) की हत्या शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार उनके घर के समीप कर दी. वह शुक्रवार की शाम मीना बाजार गये हुए थे. शाम को जैसे ही वह अपने घर के समीप पहुंचे दो-तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. गोली उनके बांये सीने में लगी.
इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार को उनके पिता की पुण्यतिथि की थी. इसलिए वे बाजार खरीदारी करने गये थे. उधर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे उनके रिश्तेदारों का हाथ है. उनके पुत्र सूर्य नारायण झा ने बताया कि उनके रिश्तेदारों से पूर्व से भूमि व संपत्ति विवाद का मामला चल रहा था.
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी.इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. वे 2007 में चनपटिया के भैंसही हाइ स्कूल के शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनका पुश्तैनी घर पूर्वी चंपारण जिला के रामगढवा के सूखी सेमरा में था. घटना के बाद देर शाम योगीनाथ के पुत्र के मोबाइल पर एक कॉल आयी. इसमें उन्हें कहा गया कि मजा मिल गया न. उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी है.