भूमि विवाद में दो गुट भिड़े आधा दर्जन लोग घायल
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में गुरुवार को विवादित भूमि पर नींव कटाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए चनपटिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मारपीट के दौरान ही एक गुट के एक […]
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में गुरुवार को विवादित भूमि पर नींव कटाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए चनपटिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मारपीट के दौरान ही एक गुट के एक व्यक्ति ने गोली चला दी.
हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं है. इधर, सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, जैतिया पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश बैठा व वार्ड संख्या-6 के दु:खी भगत के बीच वर्षो से भूमि विवाद चल रहा है. दु:खी भगत गुरुवार को सुबह विवादित जमीन पर नींव कटवा रहे थे.
इसका पूर्व मुखिया ओमप्रकाश बैठा ने विरोध किया. दोनों तरफ से पहले तू-तू मैं-मैं हुआ. देखते ही देखते दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये. इस भिड़ंत में दुखी साह समेत लाल कुमार, सुभाष यादव, जगमोहन साह, नागेश्वर कुमार, अंतिमा देवी घायल हो गये.
वहीं ओमप्रकाश बैठा के गुट के बृजेश बैठा, प्रवीण कुमार व सुरेश बैठा को चोट लगी है. इसी बीच पूर्व मुखिया के सहयोग में आये किसी व्यक्ति ने गोली चला दी. घटना की सूचना पर चनपटिया व सिरिसिया पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.