प्रभारी को बनाया बंधक
विद्यालय में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण बैरिया/श्रीनगर : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुड़िहरवा टोला में व्याप्त अनियमितता व प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही गड़बड़ी से खफा ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. वहीं जांच को पहुंचे प्रखंड एमडीएम प्रभारी म. जावेद अख्तर को बंधक बना लिया. घटना के संबंध में बताया […]
विद्यालय में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण
बैरिया/श्रीनगर : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुड़िहरवा टोला में व्याप्त अनियमितता व प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही गड़बड़ी से खफा ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. वहीं जांच को पहुंचे प्रखंड एमडीएम प्रभारी म. जावेद अख्तर को बंधक बना लिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता व प्रधानाध्यापक गिरजानंद मिश्र की मनमानी से क्षुब्ध ग्रामीण शनिवार को बवाल पर उतारू हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. घटना की सूचना पर बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने प्रखंड एमडीएम प्रभारी को मामले की जांच करने भेजा.
एमडीएम प्रभारी के पहुंचने पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गये और उनके साथ दुव्यर्वहार करने लगे. बाद में ग्रामीणों ने एमडीएम प्रभारी को विद्यालय में ही बंधक बना लिया तथा वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना पर जिला एमडीएम प्रभारी डा. शेषनाथ उपाध्याय, माले नेता नवीन मुखिया, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष बृजेश पटेल, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. वरीय अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुल कर विद्यालय की अनियमितता उनके सामने रखी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक मनमाने तरीके से कार्य करते है.
कई बार वित्तीय अनियमितता भी कर चुके है. मध्याह्न् भोजन की स्थिति काफी बदतर है. ग्रामीणों के आवेदन पर जिला एमडीएम प्रभारी ने प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश देते हुए उनके निलंबन की अनुशंसा डीएम से करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रखंड एमडीएम प्रभारी को मुक्त किया.