फोन पर करता था तंग

पीड़िता बोली : मेरे बेटे से लिया था नंबर बेतिया : एमजेके हॉस्पिटल में भरती तेजाब से जख्मी मंजु ने बताया कि उसके गांव का विकास कुमार करीब छह महीने से फोन कर तंग कर रहा था. जब उसने विकास से बात नहीं की, तो वह उससे खफा हो गया. इस गुस्से में विकास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:43 AM
पीड़िता बोली : मेरे बेटे से लिया था नंबर
बेतिया : एमजेके हॉस्पिटल में भरती तेजाब से जख्मी मंजु ने बताया कि उसके गांव का विकास कुमार करीब छह महीने से फोन कर तंग कर रहा था. जब उसने विकास से बात नहीं की, तो वह उससे खफा हो गया.
इस गुस्से में विकास ने बदले की भावना से शुक्रवार की रात उस पर तेजाब फेंक दिया. महिला ने बताया कि उसके बेटे अरुण कुमार से बहला-फुसला कर मोबाइल नंबर ले लिया था.
10 दिन पूर्व पति गया था बाहर
महिला मंजु ने बताया कि उसका पति भुलाई महतो मजदूरी का काम करता है. दस दिन पहले ही बाहर काम करने गया था.
शायद इसकी भनक विकास को लग गयी थी. अकेला जानकर उसने उस पर तेजाब फेंका है.

Next Article

Exit mobile version