घर बैठे निबंधित पत्रों का हाल
बेतियाः संतुष्टि पूर्ण व त्वरित सेवा आज के समय की मांग है. इसके बिना प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बने रहना संभव नहीं. भारतीय डाक अपने ग्राहकों की संतुष्टि पूर्ण सेवा को कृतसंकल्पित है. ऐसे में यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि हम ग्राहकों को उचित सेवा उपलब्ध करा उनके भरोसे को कायम रखें. रविवार […]
बेतियाः संतुष्टि पूर्ण व त्वरित सेवा आज के समय की मांग है. इसके बिना प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बने रहना संभव नहीं. भारतीय डाक अपने ग्राहकों की संतुष्टि पूर्ण सेवा को कृतसंकल्पित है. ऐसे में यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि हम ग्राहकों को उचित सेवा उपलब्ध करा उनके भरोसे को कायम रखें. रविवार को मुख्य डाक घर में आयोजित डाक कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक विजय शंकर प्रसाद ने यह बात कही.
बैठक के दौरान डाक कर्मियों को विभाग के नये प्रोजेक्ट एमएन ओपी (मेल नेटवर्किग ऑप्टीमाइजेशन प्रोजेक्ट) की विस्तृत जानकारी दी गयी. डाक अधीक्षक ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार के पत्रों का वितरण डाक घर में आने की तिथि को ही सुनिश्चित हो. उन्होंने बताया कि विभाग के नये प्रोजेक्ट के तहत निबंधित या स्पीड पोस्ट किये गये पत्रों के परिचालन संबंधी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से सहज रूप से देखा जा सकता है. इस अवसर पर मुख्य डाक घर परिसर में पौधा रोपण भी किया गया. बैठक में सुनील कुमार सिंह, अनिल राव, सुनील दूबे, चंदन कुमार, अनिल सिन्हा सहित बेतिया प्रमंडल के सभी उप डाकपाल, सहायक डाक अधीक्षक, डाक निरीक्षक आदि मौजूद थे.