बेतियाः शहर के बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम के समीप इंडस्ट्रीयल रोड से शनिवार की रात एक ट्रक चावल जब्त किया गया है. ट्रक पर राज्य खाद्य निगम का 700 बोरा चावल लदा है. ऐसी आशंका है कि चावल को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.
यह कार्रवाई जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर की गयी है. डीएम के निर्देश पर बेतिया के अंचलाधिकारी लाला पीके श्रीवास्तव ने अज्ञात पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज करवाया है. जिले में एसएफसी के सभी गोदाम को सील कर दिया गया है. डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामाशंकर एवं वरीय उप समाहर्ता व्यास मुनी प्रधान ने इंडस्ट्रीयल रोड में छापेमारी की. इस दौरान बाजार समिति के पास ट्रक (यूपी 53 टी 7175) लावारिस हालत में खड़ा था, उस पर एसएफसी का चावल लदा था. चालक फरार था.
जांच के दौरान कोई कागजात नहीं मिला. चावल की कालाबाजारी होने की आशंका पर उसे ट्रक सहित जब्त कर लिया गया. जब्त ट्रक को मुफस्सिल थाना में रखा गया है. इसकी जांच की जा रही है कि चावल कहां से आया था व कहां जा रहा था? जांच के लिए एसएफसी के चनपटिया, नरकटियागंज व बेतिया के सभी गोदाम को सील कर दिया गया है.