Loading election data...

हाइटेक होगा जिप कार्यालय

बेतियाः जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को नवनिर्मित जिप सभागार में जिला परिषद की अध्यक्ष रेणु देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गत 11 जून को संपन्न हुई जिप की बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. इसके बाद विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. इसमें पार्षदों ने अधिकारियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 4:38 AM

बेतियाः जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को नवनिर्मित जिप सभागार में जिला परिषद की अध्यक्ष रेणु देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गत 11 जून को संपन्न हुई जिप की बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि की गयी.

इसके बाद विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. इसमें पार्षदों ने अधिकारियों की कार्यशैली व कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर उनकी जम कर खिंचाई की. कई पार्षदों ने यह आरोप लगाया कि अधिकारी अपनी मनमरजी से विभागों का संचालन कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं के संबंध में उनके द्वारा जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जाती है व उनके द्वारा पूछे गये सवालों का सही-सही जवाब नहीं दिया जाता.

बैठक को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि जिप की परि संपत्तियों को व्यवस्थित कर इसके आय का स्नेत बढ़ाया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी है. जिसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिप कार्यालय को हाई टेक करने की भी बात बतायी. बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव ने कहा कि इस संबंध में सदन से प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी व सरकार को भेजा जायेगा. बैठक के दौरान एक मई से 31 अगस्त तक जिप निधि से हुए 16753664 रुपये व्यय का अनुमोदन किया गया. बैठक में सीएस डा गोपाल कृष्ण, वरीय उपसमाहर्ता मोना झा, विनोद प्रसाद, नरेंद्र कुमार सिंह, डीएओ ओंकार नाथ सिंह, डीपीओ राज कुमार, जिला पार्षद म गाजी, नारद पांडेय, रानी तिवारी, अमृतमा प्रकाश, दया कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version