20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर से कुचल बच्चे की मौत

मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के बरवां में बालू घाट में काम कर रहे एक मजदूर के पुत्र की मौत बालू लदे ट्रैक्टर के कुचलने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बरवा खास निवासी गोबरी राम बरवा गांव के बगल में बालू खादान में काम करता था. शनिवार को उसका 12 वर्षीय पुत्र सागर […]

मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के बरवां में बालू घाट में काम कर रहे एक मजदूर के पुत्र की मौत बालू लदे ट्रैक्टर के कुचलने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बरवा खास निवासी गोबरी राम बरवा गांव के बगल में बालू खादान में काम करता था.
शनिवार को उसका 12 वर्षीय पुत्र सागर राम अपने पिता को खाना देकर घर वापस आ रहा था कि पीछे से आ रही बालू लदी एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जख्मी बच्चे को कुचलते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना पाकर ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बरवा बांसी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक आवागमन ठप रखा. घटना की सूचना पाकर धनहा थाना प्रभारी उपेंद्र महतो अपने दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने भीड़ को शांत कराने एवं रास्ता चालू कराने में काफी प्रयास किया. इस काम में सफलता तो मिली परंतु काफी मशक्कत करना पड़ा. वरीय अधिकारियों के आदेश पर मौके पर पहुंचे सीओ शाहिद अली ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को घटना के बारे में लिखा जा रहा है. दिशा- निर्देश मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. मृतक बालक प्राथमिक विद्यालय बरवा का कक्षा-2 का छात्र भी था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में ले ली थी.
नगर थाने के लंबित कांडों की समीक्षा
बगहा. एसपी कार्यालय में शनिवार को एसपी शफीउल हक ने नगर थाने के लंबित कांडों की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष समेत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों को तकनीकी अनुसंधान करने का मूलमंत्र दिया.
एसपी ने बताया कि बेहतर काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. हालांकि पूर्व में हुई चोरी समेत अन्य घटनाओं में निर्गत वारंटियों को गिरफ्तार करने तथा नियमित ढंग से रात्रि गश्त व थाने में आ रहे फरियादियों से भाईचारा बना कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया.
विशेष तौर पर नगर के किसी मुहल्ले में रात में घूमते कोई संदिग्ध मिलने पर उसको हिरासत में लेकर पूरी तरह से जांच-पड़ताल करने का दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम, दारोगा शमीम अहमद, जमादार आरबी रमण मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel