Loading election data...

नारी सशक्तीकरण के बिना समाज का विकास संभव नहीं

बेतियाः नगर के मध्य विद्यालय शांति कन्या में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सामाजिक उत्सव के रूप में मनायी गयी. विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रओं के बीच पेंटिंग, भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व पंडित प्रजापति मिश्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 4:32 AM

बेतियाः नगर के मध्य विद्यालय शांति कन्या में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सामाजिक उत्सव के रूप में मनायी गयी. विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रओं के बीच पेंटिंग, भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व पंडित प्रजापति मिश्र के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ की गयी. मुख्य अतिथि जिला एमडीएम प्रभारी विद्यानाथ पासवान ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर नारी सशक्तीकरण का है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही है. यह सब शिक्षा के कारण ही संभव हो सका है.

उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चियों को बेहतर तालीम दिलाने तथा विद्यालय संचालन में अपेक्षित सहयोग की बात कही. प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं की ओर से अनेक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर पार्षद पति धनंजय तिवारी, अमरेंद्र सिंह, मंजु कुमारी, किरण श्रीवास्तव, शाहजहां खातून सहित विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version