समय खत्म, काम अधूरा

नरकटियागंज : नगर में तार बदलने का समय सीमा समाप्त हो चुका है़ लेकिन अब तक नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों का तार नहीं बदला जा सका है़ नगर का तार बदलने का कार्य गोदरेज कंपनी को मिला है. कंपनी को नगर परिषद क्षेत्र का लगभग 27 किलोमीटर तार डेढ़ साल के अंदर हीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:02 AM

नरकटियागंज : नगर में तार बदलने का समय सीमा समाप्त हो चुका है़ लेकिन अब तक नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों का तार नहीं बदला जा सका है़ नगर का तार बदलने का कार्य गोदरेज कंपनी को मिला है. कंपनी को नगर परिषद क्षेत्र का लगभग 27 किलोमीटर तार डेढ़ साल के अंदर हीं बदल देना था.

लेकिन एक जून को 18 महीने की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी नगर के मात्र 15 किलोमीटर तार हीं बदले जा सके हैं यदि कंपनी के कार्य करने की गति यही रही तो शेष 12 किलो मीटर तार बदलने में इसे डेढ़ साल और समय लगेगा़

हो रही परेशानी

तार बदलने की धीमी गति के कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पोल लगाने के नाम पर कंपनी के द्वारा आर्य समाज रोड में लगभग दो माह पहले हीं दर्जनों गड्ढ़े खोद दिए गय़े जिसमें आए दिन लोग गिरते रहते हैं

इसी प्रकार तार बदलने के नाम पर बार बार शट डाउन लिए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

विद्युत विभाग के एसडीओ अशोक कुमार का कहना है कि तार बदलने के साथ हीं 700 नए पोल एवं 9 नए ट्रांसफॉर्मर भी लगाये गये हैं़ कई जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के लिए पोल को उखाड़ कर पिछे करना पड़ा़ जिसके कारण तार बदलने के कार्य में बिलंब हुआ़ कंपनी को तीन महीने का समय और दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version