नाला जाम, घरों में पानी
बेतिया : मॉनसून ने रविवार की दोपहर जोरदार दस्तक दी. आसमान में काले बादल छा गये और करीब 1 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. जो देर संध्या तक जारी रही. बारिश होने से जहां मौसम खुशनुमा हुआ,वही गांव से लेकर शहर तक पानी-पानी हो गया. लोगों के चेहरे गरमी से मिली राहत की […]
बेतिया : मॉनसून ने रविवार की दोपहर जोरदार दस्तक दी. आसमान में काले बादल छा गये और करीब 1 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. जो देर संध्या तक जारी रही. बारिश होने से जहां मौसम खुशनुमा हुआ,वही गांव से लेकर शहर तक पानी-पानी हो गया. लोगों के चेहरे गरमी से मिली राहत की चमक दिखने लगी. इस बीच शहर के सभी मुख्य पथ के साथ कई मुहल् लें पानी में डूब गये. सभी जगहों पर घुटने पर पानी चंद घंटों की बरसात में लग गयी.
..तो निकल जाता पानी
नगर परिषद् के नाला सफाई के बरती गई बेरुखी नगरवासियों को मुसीबत में डाल दी. एक दिन के बरसात में शहीद पार्क, टाउन हॉल जैसे शहर के प्रमुख स्थान पानी में डूबे दिखे. शहीद पार्क में पानी के साथ नाला का कूड़ा-कचरा भी भर गया. वही नगर के कई मुहल् लों के नाला का बहाव रुकने से लोगों के घरों में पानी घुस गया. खासकर हॉस्पिटल रोड, नाजनीन चौक, खुदा बख्श चौक व मीना बाजार मे यह परेशानी देखने को मिली.
जुलाई में पूरे माह होगी बरसात
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार,जुलाई माह में लगातार बारिश के अनुमान है. इसमें भी 10 जुलाई तक तेज हवा के साथ दिन में एक से दो बार बारिश होगी. वही 31 जुलाई तक रूक-रूक कर बरसात होने के अनुमान लगाये जा रहे है .
खेत के लिए सोना
जिन किसानों ने धान का बिचड़ा लगा दिया था उस बिचड़ा के लिए यह पानी सोना माना जा रहा है.