रात भर अंधेरे में डूबा रहा मोहल्ला, ऊमस भरी गरमी में बेहाल रहे लोग

बेतिया : मौसम में गरमी बढ़ी तो सोमवार की रात बिजली भी दगा दे गयी. पूरी रात आधे शहर की बिजली गुल रही. इन्वर्टर भी जवाब दे गया. ऊमस भरी गरमी से लोग बेहाल रहे. रात छतों व सड़कों पर टहलकर बिताया. बावजूद इसके दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 1:40 AM
बेतिया : मौसम में गरमी बढ़ी तो सोमवार की रात बिजली भी दगा दे गयी. पूरी रात आधे शहर की बिजली गुल रही. इन्वर्टर भी जवाब दे गया. ऊमस भरी गरमी से लोग बेहाल रहे. रात छतों व सड़कों पर टहलकर बिताया. बावजूद इसके दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी.
बिजली कटने की वजह को लेकर पूछने पर पता चला कि दोनों कनीय अभियंता छुट्टी पर थे. खुद एसडीओ को भी बिजली कटने के कारण का पता नहीं था. जबकि ट्रांसमिशन से पूरी रात आपूर्ति बहाल थी, लेकिन शहर में अंधेरा छाया हुआ था. उपभोक्ता राजेश झुनझुनवाला, जगदीश, सुरेश साह आदि ने बताया कि उनके यहां पूरी रात बिजली नहीं रही.
अंधेरे में थे यह मुहल्ले
बाजार समिति, जेल, छावनी, तीन लालटेन चौक, कमलनाथनगर, शांतिनगर, इन्द्रपुरी कॉलोनी, उर्वशी, रेलवे स्टेशन, बानूछापर
समाहरणालय, एसपी कार्यालय
बिजली गुल होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी रोजेदारों को हुई. इफ्तार के संग ही सेहरी भी अंधेरे में करना पड़ा.
हम तो छुट्टी पर थे
टाउन के जेई सुनील झा ने बताया कि वह कलकत्ता में थे. मंगलवार की सुबह ही बेतिया पहुंचे हैं. बिजली कटने की जानकारी नहीं हैं. सब स्टेशन के जेई रविंद्र रजक ने भी बिजली कटने की वजह से अनभिज्ञता जाहिर की है. इनका कहना है कि छुट्टी पर थे, सुबह ही आये हैं.
विद्युत विभाग की लापरवाही की बात सामने आयी
बिजली कटने की वजह को लेकर दोनों जेई अनभिज्ञ
एसडीओ को भी पूरी रात बिजली गुल होने का नहीं थी जानकारी
ट्रांसमिशन से पूरी रात चालू थी सप्लाई, फिर भी गुल रही बिजली
ग्रिड से भी बिजली की हो रही थी खपत
कंट्रोल रूम का नंबर था इंगेज, शिकायत भी नहीं हो सका दर्ज

Next Article

Exit mobile version