सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन

नरकटियागंज : बिजली की समस्या ङोल रहे नगरवासी बुधवार को आंदोलन पर उतर आय़े आंदोलनकारियों ने पोखरा चौक के पास टायर जला कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया़ शिकारपुर पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद आंदोलनकारियों ने लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि रात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 1:44 AM
नरकटियागंज : बिजली की समस्या ङोल रहे नगरवासी बुधवार को आंदोलन पर उतर आय़े आंदोलनकारियों ने पोखरा चौक के पास टायर जला कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया़
शिकारपुर पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद आंदोलनकारियों ने लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि रात को जब लोगों के सोने का समय हो रहा तो बिजली काट दी जाती है. कभी तकनीकी खराबी तो कभी आगे से बिजली नहीं मिलने की बात कह कर उपभोक्ताओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है़ मंगलवार की रात नगर के हरदिया चौक में सारी रात बिजली रही जब कि नगर के अन्य क्षेत्रों की बिजली काट दी गयी थी़
प्रदर्शनकारी इसरार उर्फ पिन्टू,राहुल जायसवाल,राजू कुमार,रंजन कुमार आदि का कहना था कि विद्युत एसडीओ कहते हैं कि आगे से बिजली नहीं मिल रही जब कि मंगलवार की रात्रि नव बजे रात से लेकर 12 बजे रात तक पांच बार बिजली आयी और हर बार पांच मिनट के अंदर चली भी गयी़ जबकि हरदिया चौक में रात भर बिजली रही.
प्रदर्शन के बाद सभी आंदोलनकारी अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार से भी मिले और उन्हें लिखित शिकायत दे कर मामले की जांच कराने की मांग की़ विदित हो कि चौबीस घंटे में आठ घंटे से भी कम बिजली मिल रही है़ लेकिन उसमें भी वोल्टेज की समस्या बनी रहती है़ शेष समय तार बदलने तथा तकनीकी खराबी दूर करने के नाम पर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है़

Next Article

Exit mobile version