जाम से ठहर गयी शहर की रफ्तार
बेतिया : शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सोमवार को जिंदगी थम सी गयी थी. सुबह से शाम तक चहुंओर जाम लगा रहा. इसके कारण शहरवासियों का कई परेशानियों हुईं. शहर के छावनी, स्टेशन चौक, इमली चौक, सोआबाबू चौक, तीन लालटेन चौक व जनता सिनेमा चौक पर सुबह से ही जाम देखने को मिला. जाम का […]
बेतिया : शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सोमवार को जिंदगी थम सी गयी थी. सुबह से शाम तक चहुंओर जाम लगा रहा. इसके कारण शहरवासियों का कई परेशानियों हुईं. शहर के छावनी, स्टेशन चौक, इमली चौक, सोआबाबू चौक, तीन लालटेन चौक व जनता सिनेमा चौक पर सुबह से ही जाम देखने को मिला. जाम का मुख्य कारण शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश भी रहा.
समाहरणालय से सर्किट हाउस जाने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. निर्माण कार्य चलने के कारण इस सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया. इससे भी लोगों को परेशानी हो रही है .