बंद मिले आधा दर्जन विभाग
एमजेके अस्पताल : लापरवाही पर बिफरे प्राचार्य, एक हफ्ते में दें जवाब बेतिया : गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए संचालित होने वाले आधा दर्जन विभाग मंगलवार को बंद पाये गये. बंद पाये गये विभागों में मेडिसिन, सजर्री विभाग, अल्ट्रा साउंड, पेडिएटिक्स, डेंटल विभाग व ओबीएस गैनेलॉजी शामिल है. इसको गंभीरता से […]
एमजेके अस्पताल : लापरवाही पर बिफरे प्राचार्य, एक हफ्ते में दें जवाब
बेतिया : गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए संचालित होने वाले आधा दर्जन विभाग मंगलवार को बंद पाये गये. बंद पाये गये विभागों में मेडिसिन, सजर्री विभाग, अल्ट्रा साउंड, पेडिएटिक्स, डेंटल विभाग व ओबीएस गैनेलॉजी शामिल है.
इसको गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्राचार्य डा. राजीव रंजन प्रसाद ने बंद मिलने विभागों से स्पष्टीकरण मांगी है व एक सप्ताह के अंदर जबाब देनी की बात कही है. जबाब संतोषप्रद नहीं होने पर संबंधित विभागों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
अस्पताल रोस्टर के हिसाब से इन विभागों को सुबह आठ बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित होना है. करीब 9.30 बजे तक जब ओपीडी में चिकित्सक से लेकर एक भी कर्मी उपस्थित नहीं मिले. इलाज कराने आये मरीज इधर-से-उधर भटकते रहे.
10 बजे से पहले ओपीडी में नहीं आते हैं चिकित्सक
अस्पताल सूत्रों की माने,तो ओपी के लिए निर्धारित समय से दो घंटे देर से चिकित्सक हमेशा आते हैं. वे अपनी ड्यूटी सुबह आठ बजे के बजाय दस बजे से करते हैं. चिकित्सकों के मनमानी के कारण मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
कहते हैं प्राचार्य
नियत समय से ओपीडी संचालित नहीं होना गंभीर मामला है. करीब आधा दर्जन विभाग बंद होने की सूचना मिली है. सभी विभागों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है.
प्राचार्य डा. राजीव रंजन प्रसाद
गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया