Advertisement
कोहड़े के पौधे में नाग के फन की आकृत्ति देखने को लगी भीड़
हरनाटांड़ : लौकरिया थाना क्षेत्र के तिनफेरिया गांव में कोहड़ा के पौधा में सांप का फन का रुप दिखायी दिया. जिसे लोग नाग देवता का चमत्कार मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिंदू रीति में नाग देवता की पूजा की जाती है. अगले माह में सावन के महीने में नाग पंचमी के दिन […]
हरनाटांड़ : लौकरिया थाना क्षेत्र के तिनफेरिया गांव में कोहड़ा के पौधा में सांप का फन का रुप दिखायी दिया. जिसे लोग नाग देवता का चमत्कार मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिंदू रीति में नाग देवता की पूजा की जाती है.
अगले माह में सावन के महीने में नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. नाग देवता का दर्शन देना पूरे गांव के लिए शुभ संकेत हैं. ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. यह बात जंगल में आग की तरफ फैल गयी है. इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. गृह स्वामी गणोश सहनी की पत्नी कौशल्या देवी ने बताया कि रविवार की रात में नाग देवता का सपना देखा.
सपने में नाग देवता ने बोला कि तुम्हारे झोपड़ी के ऊपर पौधा में मेरा रूप दिखायी देगा. इतना कह कर वह गायब हो गये. सुबह देखी तो सच में उनका रूप कोहड़ा के पौधा में दिखायी दिया. और इसकी पूजा अर्चना करने लगी. मौके पर सुमन कुमार, सुनील कुमार, बबलू मुसहर, केवट लाल, गुलाबी देवी, बबीता देवी, सरस्वती देवी, गुमती देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement