वाल्मीकिनगर : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के कैलाशपुर स्थित वर्तमान पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र साह के लकड़ी के दो तल्ले मकान में कतिपय लोगों ने बुधवार की रात आग लगा दी. मकान लकड़ी से निर्मित होने के कारण तेजी से आग के लपटों से घिर गया.
मकान में प्लास्टिक के पाइप आदि भी रखे गये थे. जिसे पनवट में प्रयोग किया जाता था. हालांकि ग्रामीणों की एकजूटता की वजह से पूरा गांव जलने से बच गया. क्योंकि गांव में लगभग मकान फूस के ही बने हैं. बीडीसी वीरेंद्र साह ने बताया कि लगभग 1.50 लाख की क्षति हुई है.
किंतु ग्रामीणों के सहयोग के कारण पूरा गांव अगिA की भेंट चढ़ने से बच गया. हालांकि वीरेंद्र साह ने इस बाबत थाने में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का आवेदन दिया है. एसपी शफीउल हक ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है