पीएम के आगमन को ले स्टेशन पर हाइ अलर्ट

नरकटियागंज : 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए रेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है़ रेलवे स्टेशन के चारों ओर सादे लिबास में पुलिस जवान लगाये गये हैं, जो हर आने जाने वाले पर गहरी नजर रख रहे हैं़ गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस एवं रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:55 AM
नरकटियागंज : 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए रेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है़ रेलवे स्टेशन के चारों ओर सादे लिबास में पुलिस जवान लगाये गये हैं, जो हर आने जाने वाले पर गहरी नजर रख रहे हैं़ गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में छापेमारी की तथा यात्रियों के सामानों की जांच की.
जांच के दौरान संदिग्ध अवस्था में स्टेशन पर घुमते हुए विलासपुर गांव निवासी भुलई साह के पुत्र उदेशी साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जीआरपी के थानाध्यक्ष विकास कुमार तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर अरूण झा ने बताया कि यह अभियान 25 जुलाई तक चलेगा़

Next Article

Exit mobile version