आठ कर्मियों का अनुबंध रद्द
मझौलिया : मनरेगा के पीआरएस कर्मियों में आठ के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने, हड़ताल के बाद कार्यालय में योगदान देने के बाद भी बिना कारण बताये लगातार अनुपस्थित रहने के मामले को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शीलभूषण ने गंभीरता से लेते हुए अनुबंध को रद्द करने का प्रस्ताव डीडीसी बेतिया को भेजा है. कार्यक्रम पदाधिकारी […]
मझौलिया : मनरेगा के पीआरएस कर्मियों में आठ के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने, हड़ताल के बाद कार्यालय में योगदान देने के बाद भी बिना कारण बताये लगातार अनुपस्थित रहने के मामले को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शीलभूषण ने गंभीरता से लेते हुए अनुबंध को रद्द करने का प्रस्ताव डीडीसी बेतिया को भेजा है.
कार्यक्रम पदाधिकारी श्री भूषण ने बताया कि विभागीय आदेश के आधार पर रोजगार सेवक वतन किशोर वर्मा, दिवाकर कुमार, मणिकांत कुमार, श्यामबाबू कुमार, सुजीत कुमार, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार निराला तथा नीति कुमारी के विरुद्ध मनरेगा कार्य में वनपोषकों तथा अन्य भुगतान कार्य में शिथिलता पर स्पष्टीकरण मांगते हुए अनुबंध रद्द करने का प्रस्ताव डीडीसी को भेजा जा रहा है.