13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू घोंप चचेरे भाई की हत्या, एसिड से जलाया

मझौलिया के श्यामपुर बैठनिया का मामला मझौलिया (बेतिया) : भूमि विवाद में चचेरे भाई की चाकू घोंप हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को तेजाब से जलाकर गóो के खेत में फेंक दिया गया. मामला मझौलिया थाने के श्यामपुर बैठनिया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची […]

मझौलिया के श्यामपुर बैठनिया का मामला
मझौलिया (बेतिया) : भूमि विवाद में चचेरे भाई की चाकू घोंप हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को तेजाब से जलाकर गóो के खेत में फेंक दिया गया.
मामला मझौलिया थाने के श्यामपुर बैठनिया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सरेह से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी आरोपित चचेरे भाई हैं.
जानकारी के अनुसार, श्यामपुर बैठनिया के पन्‍नालाल पासवान (45) मंगलवार की देर शाम खाना खाकर बलुआ सरेह में अपने बगीचे में सोने के लिए गये. सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की.
लेकिन, कहीं उनका पता नहीं चला. बुधवार की शाम शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने सरेह में शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. कपड़े से शव की पहचान पन्‍नालाल के रूप में की गयी. उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद तेजाब से चेहरा व शरीर बुरी तरह जला दिया गया था. मौके से डायरी व मोबाइल भी मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इन्हें बनाया आरोपित
हत्या के आरोपी सोहन पासवान, भूआली राम, सुनील पासवान, उमेश पासवान, विक्रमा पासवान, नकछेदी पासवान, दुखी पासवान, सुरेश राम बनाये गये है. इसमें सोहन पासवान, सुनील पासवान, अमर पासवान व नकछेदी पासवान को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
भूमि विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम
– साक्ष्य छुपाने के लिए चेहरा व शरीर को एसिड से जलाया
– मामले में नौ नामजद, चार गिरफ्तार
नौ नामजद, चार गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक का पुत्र संतोष पासवान के बयान पर नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना के पीछे भूमि विवाद बताया गया है. साक्ष्य को मिटाने के लिए शव गóो के खेत में फेंकने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें