जाली कागजात बनाने वाला गिरफ्तार

बगहा/सेमरा : लक्ष्मीपुर सौराहा में दो गुटों के बीच भूमि विवाद के एक मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस को शुक्रवार की सुबह में बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने सेमरा थाने के विजय नगर नहर पुल के समीप से एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसके पास से बगहा दो अंचल, रामनगर एवं बेतिया राज समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 7:54 AM
बगहा/सेमरा : लक्ष्मीपुर सौराहा में दो गुटों के बीच भूमि विवाद के एक मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस को शुक्रवार की सुबह में बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने सेमरा थाने के विजय नगर नहर पुल के समीप से एक आरोपित को गिरफ्तार किया.
उसके पास से बगहा दो अंचल, रामनगर एवं बेतिया राज समेत अन्य आठ मुहर तथा भूमि का फर्जी पट्टा एवं रसीद बरामद किया. दरअसल, गिरफ्तार आरोपित टिकुलिया गांव निवासी मोहन उरांव को पुलिस ने तीन दिन पूर्व भूमि विवाद के कारण हुई एक मारपीट के मामले में पकड़ा था.
जब उसकी तलाशी ली गयी तो पुलिस वाले भौंचक रह गये. उसके पास से बेतिया एवं रामनगर राज के दर्जनों जाली पट्टा के साथ अन्य जालसाजी के दस्तावेज बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
22 को हुई थी प्राथमिकी
लक्ष्मीपुर सौराह के योगी नारायण तिवारी की भूमि का जाली पट्टा और रसीद बना कर आरोपित मोहन उरांव ने दे दिया था. इस आधार पर भूस्वामी को कतिपय लोग ब्लैकमेल कर रहे थे. पहले तो उसे भूमि से बेदखल करने की बात की.
जब भूस्वामी ने कहा कि इस कागजात की जांच अंचल में करायी जायेगी तो ये लोग रंगदारी मांगने लगे. भू स्वामी के खेत पर जबरन कब्जा करने एवं मना करने पर मारपीट की . इस आरोप में सेमरा थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसमें गंगवलिया के रामा उरांव, चमरु उरांव, बच्ची उरांव, गति उरांव, वासुदेव उरांव, साधु उरांव व टिकुलिया के मोहन उरांव और नरेंद्र उरांव नामजद है.
1871 का मिला पट्टा
आरोपित के पास से सन 1871 का सादा एवं भरा हुआ पट्टा बरामद किया गया है. कुछ पट्टा और रसीद अभी अधूरा है. फागू धांगड़, हंसलाल यादव, मु. बुधिया, बंशी हरिजन समेत अन्य लोगों के नाम का रसीद और पट्टा पुलिस ने बरामद की है. उसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के समक्ष आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह एक दशक से इस धंधे में लिप्त था. उसने कई लोगों को जाली रसीद और पट्टा दिया है. लक्ष्मीपुर गांव के योगी नारायण तिवारी की भूमि का भी जाली पट्टा और रसीद बना दिया था.

Next Article

Exit mobile version