सूचना के बाद समय से नहीं पहुंचती पुलिस

बेतिया : बानगी के तौर पर यह तीन मामले अपने जिले के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है. जनवरी से अबतक के सड़क जाम और हंगामा, बवाल के मामलों पर गौर करे तो ज्यादातर हंगामे पुलिस के समय से नहीं पहुंचने की वजह से हुई है. इसके बाद भी अपने जिले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 7:58 AM
बेतिया : बानगी के तौर पर यह तीन मामले अपने जिले के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है. जनवरी से अबतक के सड़क जाम और हंगामा, बवाल के मामलों पर गौर करे तो ज्यादातर हंगामे पुलिस के समय से नहीं पहुंचने की वजह से हुई है. इसके बाद भी अपने जिले की पुलिस इन मामलों से सबक नहीं ले रही.
समय रहते दें घटना की सूचना
हंगामे व सड़क जाम की सूचना जैसे ही पुलिस को मिलती है पुलिस घटनास्थल पर फौरन हीं पहुंच जाती है. लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराती है. लोगों से अपील है कि समय रहते घटना की सूचना दें. ताकि विधि व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके.
सौरभ कुमार शाह, एसपी
पुलिस की सक्रियता से कंट्रोल संभव
सक्रिय हो पुलिसिंग तो हो क्राइम कंट्रोल जिले में पुलिसिंग व्यवस्था सक्रिय हो तो ज्यादातर क्राइम के मामलों पर अंकुश लग सकता है. ऐसे मामलों में पुलिस का घटनास्थल पर समय से पहुंचना ही इन विवादों को रोक सकता है.

Next Article

Exit mobile version