32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

रात से ही शुरू हो गया ‘परिवर्तन’ का सफर

Advertisement

बेतिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को लेकर चंपारणवासियों में जबरदस्त उत्साह रहा. हर कोई इस रैली का हिस्सा बन पीएम को सुनने के लिए बेताब दिख रहा था. लिहाजा शुक्रवार की रात से ही शुरू हुआ गाड़ियों का काफिला शनिवार की दोपहर तक जारी रहा. रैली की सफलता को लेकर पश्चिम चंपारण […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
बेतिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को लेकर चंपारणवासियों में जबरदस्त उत्साह रहा. हर कोई इस रैली का हिस्सा बन पीएम को सुनने के लिए बेताब दिख रहा था. लिहाजा शुक्रवार की रात से ही शुरू हुआ गाड़ियों का काफिला शनिवार की दोपहर तक जारी रहा.
रैली की सफलता को लेकर पश्चिम चंपारण की नौ विधानसभा सीटों पर एनडीए गंठबंधन से टिकट की चाह रखने वाले संभावित प्रत्याशी इसके लिए दिन-रात एक किये हुए थे. रैली को लेकर क्षेत्र-जवार की सभी छोटी और बड़ी गाड़ियां रिजर्व कर ली गयी थी. संभावित उम्मीदवार दरवाजे-दरवाजे पहुंच लोगों रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिये थे. रैली में आने वाले लोगों के लिये गाड़ियों के साथ ही नाश्ते के पैकेट का भी इंतजाम किया गया था.
सबसे पहले भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बेतिया विधायक रेणु देवी शुक्रवार की शाम ही अपने समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर पहुंच गयी. इसके बाद शनिवार की सुबह 5 बजे बीजेपी के सह प्रवक्ता मुकेश सहाय, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव की अगुवाई में समर्थकों का काफिला इण्टरसिटी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ. स्टेशन पर भारी संख्या में हुजूम उमड़ा रहा. सांसद डा संजय जायसवाल सुबह सात बजे अपने आवास से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए.
इनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा पांडेय, युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, नप सभापति जनक साह, पार्षद रिंकी गुप्ता, नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता रहे. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सिकटा विधायक दिलीप वर्मा अपने चिर-परिचित् अंदाज के साथ पूरे उत्साह से रैली के लिए 8.30 बजे रवाना हुए.
वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे भी सुबह ही नरकटियागंज स्थित अपने आवास से रैली में शामिल होने के लिए चले. नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू, सत्येंद्र शरण व अन्य वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों के साथ रैली के लिए बेतिया से चला.
बेतिया : जिले के सिकटा विस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा समर्थक निर्दलीय विधायक दिलीप वर्मा ने कहा है कि इस बार बिहार की जनता ने परिवर्त्तन का मन बना लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली से विधानसभा चुनाव का आगाज के बाद बिहार में भाजपा की लहर दौड़ रही है. वे परिवर्तन रैली में रवानगी से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि पूरा बिहार अब जान चुका है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस प्रकृति के व्यक्ति है. बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जिस जंगलराज को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने दस वर्ष पूर्व बिहार वासियों का विश्वास जीतकर भाजपा के साथ सरकार बनायी थी उसी भाजपा से गंठबंधन तोड़कर उन्होंने बिहारवासियों के भरोसा को तोड़ा है.
इधर भाजपा के मुजफ्फरपुर में आयोजित परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए भले हीं भाजपा के विधायक एवं कार्यकर्ता सक्रिय हो लेकिन सिकटा के निर्दलीय विधायक के काफिले में शामिल वाहनों ने एकबारगी बेतिया में जाम का नजारा पैदा कर दिया था. सुबह करीब आठ बजे विधायक दिलीप वर्मा एवं उनके समर्थको के वाहनों का काफिला जब बेतिया शहर में छावनी में प्रवेश किया तो करीब डेढ़ सौ वाहनों का काफिला एनएच 28 बी पर जाम का नजारा बना दिया. हालांकि परिसदन के पास आने के बाद कुछ देर तक आराम मिला लेकिन, जब नौ बजे उनका काफिला फिर बेतिया अरेराज रोड में उतरा तो फिर एकबार जाम होने लगा.
इस जाम के कारण एंबुलेंस को भी काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा. हालांकि विधायक दिलीप वर्मा ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए अपने समर्थकों को एक लाइन में रहने की हिदायत दी और धीरे धीरे वाहनों को आगे बढ़वाया. उनके साथ उमाशंकर यादव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव पांडेय उर्फ मिंटू पांडेय, मुखिया बेचू सिंह, के अलावे हजारों समर्थक मौजूद रहे.
चंपारण से होकर जायेगी गैस पाइपलाइन
बेतिया : भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली की मंच से किसी योजना की घोषणा नहीं की. लेकिन पटना में शिलान्यास कर चंपारणवासियों के लिए गैस पाइपलाइन का सौगात जरूर दे गये.
बरौनी से होकर गोरखपुर की ओर जाने वाली यह गैस पाइपलाइन चंपारण के कुमारबाग से होकर गुजरेगी. सुगौली-बेतिया मार्ग के छपवा के समीप वनस्पति माई स्थान के पास एलपीजी बाटलिंग प्लांट खुलेगा. माधोपुर में गन्ना अनुसंधान केंद्र भी खुलेगा.
पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि लोकसभा की कार्यवाही के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजनाओं की घोषणा नहीं की. लेकिन वह सूबे के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के पैकेज देने को कहा है. प्रधानमंत्री की रैली से उत्साहित सांसद ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से उब चुकी है लोग परिवर्तन के मूड में है.
सिकटा विधायक दिलीप वर्मा सौ गाड़ियों के काफिले संग सर्किट हाउस बेतिया से मुजफ्फरपुर आये. लेकिन, चांदनी चौक से इनका काफिला छूट गया. कार्यकर्ता व समर्थक पैदल सभा स्थल के लिए रवाना हुए तो वहीं विधायक फटफटिया से चक्कर मैदान पहुंचे.
भाजपा विधायक व संभावित प्रत्याशियों ने रैली में गाड़ियों से अपनी ताकत का एहसास कराया. क्षेत्र-जवार की सभी गाड़ियां रिजर्व थीं. दिखाने के लिए गाड़ियों पर बकायदा पोस्टर पर चिपकाये गये थे.
अपने राजनीतिक सफर की अंतिम पारी खेल रहे चनपटिया विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय रैली में नहीं शामिल हुए. विधायक पटना में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि तबियत ठीक नहीं थी. पैर में कुछ दिक्कत है. भीड़-भाड़ की वजह से नहीं गये.
रैली में आये लोगों के लिए विधायकों की ओर से नाश्ते के पैकेट का इंतजाम किया गया था. सभी को पैकेट दिया गया. लेकिन पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels