सिरिसिया में पेड़ से टकरायी कार, दो मरे

हरनाटांड़ (बगहा) : वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ में सिरिसिया मिशन स्कूल के पास एक जाइलो बुधवार की देर शाम में पेड़ से टकरा गयी. जाइलो पर सवार चालक समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के देवरिया नगर परिषद की चेयरमैन अलका सिंह के पति मनोज सिंह व देवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 7:48 AM
हरनाटांड़ (बगहा) : वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ में सिरिसिया मिशन स्कूल के पास एक जाइलो बुधवार की देर शाम में पेड़ से टकरा गयी. जाइलो पर सवार चालक समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के देवरिया नगर परिषद की चेयरमैन अलका सिंह के पति मनोज सिंह व देवरिया थाना क्षेत्र के कटकईया निवासी गुड्डू सिंह के रूप में हुई है. गुड्डू सिंह जायलो का चालक है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया था. गुरुवार की सुबह शवों का पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. एसपी शफीउल हक ने बताया कि गाड़ी बगहा की ओर से जा रही थी. काफी तेज रफ्तार में होने के कारण यह दुर्घटना हुई है.

Next Article

Exit mobile version