Advertisement
दफादार-चौकीदार, डीलर व डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन
बेतिया : वानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों को नौकरी दिलाने, चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर चौकीदार संघ ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व अनुकंपा बहाली के आश्रितों में विवाहित बेटी, पोता, नाती, भाई व भतीजा का नाम जोड़ा जाय. […]
बेतिया : वानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों को नौकरी दिलाने, चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर चौकीदार संघ ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व अनुकंपा बहाली के आश्रितों में विवाहित बेटी, पोता, नाती, भाई व भतीजा का नाम जोड़ा जाय.
उन्होंने कहा कि मैट्रिक उत्तीर्ण दफादार-चौकीदारों को समूह (ग) में प्रोन्नति के साथ-साथ धुलाई भत्ता, साइकिल भत्ता, प्रति माह वेतन भुगतान, एसीपी का लाभ तथा 13 माह का वेतन भुगतान की मांग शामिल है.
वहीं, मझौलिया के दफादार-चौकीदारों संघ ने थाना परिसर में प्रदर्शन किया. इसमें पारस कुमार, मुक्ति पासवान, राकेश पासवान, वृक्षा यादव, मदन राम शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement