14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम होगा, तो बढ़ायी जायेगी सत्र की अवधि

बेतिया. सभापति जनक साह व उपसभापति जाहिदा खातून के अविश्वास पर बहस की तिथि आखिरकार सोमवार को तय हो गयी. छह अगस्त को सभापति जनक साह के खिलाफ आये अविश्वास पर व सात अगस्त को उपसभापति जाहिदा पर आये अविश्वास पर बहस होगी. बहस की तिथि सभापति व नप इओ ने नहीं पार्षदों ने अपने […]

बेतिया. सभापति जनक साह व उपसभापति जाहिदा खातून के अविश्वास पर बहस की तिथि आखिरकार सोमवार को तय हो गयी. छह अगस्त को सभापति जनक साह के खिलाफ आये अविश्वास पर व सात अगस्त को उपसभापति जाहिदा पर आये अविश्वास पर बहस होगी. बहस की तिथि सभापति व नप इओ ने नहीं पार्षदों ने अपने मन से तय की है. नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सभापति और वे तिथि का निर्धारण नहीं किये हैं.

प्रस्ताव में शामिल पार्षदों ने व उपसभापति पर डाले अविश्वास प्रस्ताव वाले तिथि तय किये हैं. बस वे इसकी नोटिस सभी पार्षदों को भेज रहे हैं. इधर इस तिथि के घोषणा के साथ ही नप में राजनीति तेज हो गयी.
उपसभापति के पुत्र ने संभाली कमान
उपसभापति जाहिदा खातून पर आये अविश्वास के प्रस्ताव से बचाने के लिए उनके पुत्र सह पूर्व पार्षद मो. एनाम मैदान में उतर गये हैं. पार्षदों से डोर टू डोर संपर्क बनाने में जुट गये हैं.
कुरता छोड़, जींस-टीशर्ट में आये माननीय
नप के माननीय पार्षद अविश्वास की इस आहट में अपना ड्रेस कोड भी भूल गये हैं. पहले जहां चमचमाती कुरता पहन स्कॉर्पियों से चलते थे. वे आज जिंस टी शर्ट पहने बाइक से पार्षदों के घर पहुंच रहे हैं. एकाएक आये इस बदलाव ने उनकी मुश्किल थोड़ी बढ़ा दी है. कई जगहों पर गेट के बाहर उन्हें अपनी पहचान देकर अंदर जाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें