सिपाही भरती फर्जीवाड़ा में फंसा बेतिया का अभ्यर्थी
बेतिया : मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले की तरह बिहार में सिपाही भरती में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इसमें बेतिया के एक अभ्यर्थी के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी केन्द्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी शेखर के पत्र के आधार पर प्राथमिकी की गयी है. इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष […]
बेतिया : मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले की तरह बिहार में सिपाही भरती में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इसमें बेतिया के एक अभ्यर्थी के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी केन्द्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी शेखर के पत्र के आधार पर प्राथमिकी की गयी है. इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दी.
न्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही भर्ती विज्ञापन संख्या 1/14 से पश्चिम चंपारण से चयनित भूषण कुमार रौल नंबर 1045010043 के उंचाई से भिन्नता की जांच के लिए बोर्ड का गठन किया गया था. इस जांच के दौरान संबंधित अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, हस्तलिपि एवं बाये अंगुठे का निशान लिया गया तो आवेदन पर प्राप्त निशान एवं अभ्यर्थी के हस्तलिपि व निशान में भिन्नता पायी गयी. विशेष अधिकारी के भेजे गये पत्र में उल्लेख किया
गया है कि अभ्यर्थी के स्थान पर लिखित परीक्षा में कोई अन्य बैठा था. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.