पार्टी में व्यस्त थी पुलिस चोरों ने किया हाथ साफ
बेतिया : एक तरफ जहां सोमवार की रात एसपी की विदाई पार्टी में सभी पुलिस व्यस्त थी, वहीं दूसरी ओर चोरों ने शहर के उज्जैन टोला में अपना हाथ साफ कर लिया. मकान के पीछे से घुसे चोरों ने हिन्दुस्तान टायर व्यवसायी नौशाद आलम के घर से 50 हजार व अन्य कीमती सामान चुराकर भागने […]
बेतिया : एक तरफ जहां सोमवार की रात एसपी की विदाई पार्टी में सभी पुलिस व्यस्त थी, वहीं दूसरी ओर चोरों ने शहर के उज्जैन टोला में अपना हाथ साफ कर लिया. मकान के पीछे से घुसे चोरों ने हिन्दुस्तान टायर व्यवसायी नौशाद आलम के घर से
50 हजार व अन्य कीमती सामान चुराकर भागने में कामयाब रहे.
व्यवसायी नौशाद आलम सुबह जब मकान में सामान को बिखरा देखा तो इनके होश उड़ गये. तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दारोगा एजाज आलम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. व्यवसायी ने आवेदन देकर शबीर आलम उर्फ शेरू व एक अन्य पर चोरी करने की आशंका जतायी है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
मामले में शेरू की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि शेरू चोरी के एक अन्य मामले में करीब सात माह पहले जेल जा चुका है. हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है.