सभापति की कुरसी पर आज होगा फैसला
दूसरी बार नगर परिषद के सभापति जनक साह पर आया अविश्वास प्रस्ताव बेतिया : नप सभापति जनक साह पर आये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. नप के सभागार में सुबह 11 बजे बहस होगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की भी व्यवस्था एसडीओ के स्तर से की गयी […]
दूसरी बार नगर परिषद के सभापति जनक साह पर आया अविश्वास प्रस्ताव
बेतिया : नप सभापति जनक साह पर आये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. नप के सभागार में सुबह 11 बजे बहस होगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की भी व्यवस्था एसडीओ के स्तर से की गयी है. नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी पार्षदों को सूचना भेज दी गयी है.
इधर बहस को लेकर नप सभापति व विपक्षी खेमा में जबरदस्त तैयारी चल रही है. पार्षदों को मनाने व उनके पूरा आव-भगत दोनों तरफ की जा रही है. वही नप के इतिहास में पहली बार सभापति जनक साह के खिलाफ ही दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव आया है. जबकि इससे पहले किसी सभापति के खिलाफ पहली बार भी अविश्वास प्रस्ताव नहीं आया.
17 वोट पर ही सिमट गये थे सभापति के विपक्षी
नप सभापति जनक साह के खिलाफ पहली बार वर्ष 2014 में 27 जून को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई थी. यह बहस भी इतिहास बन गया. इस बहस में कुल 39 पार्षद में मात्र 23 पार्षद ही उपस्थित हुए. इसमें 17 मत अविश्वास के पक्ष में 5 मत विपक्ष में पड़े थे. जबकि एक मत अवैध भी हो गया था. इधर कुल 39 पार्षदों मे 16 पार्षद अनुपस्थित हो गये थे.
अविश्वास की बहस पर लग सकता है ग्रहण!
नप सभापति जनक साह के अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित बहस की बैठक पर ग्रहण भी लगने की संभावना है.नप के दिग्गज पार्षदों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अगर सदन में पार्षदों का बहुमत नहीं हुआ तो बहस की बैठक स्थगित भी हो सकती है. अगर विपक्ष के पार्षद सदन में नहीं आये तो वे लोग भी सदन में उपस्थित नहीं होगे. ऐसे में बहस की बैठक को स्थगित किया जा सकता है. पुन: इसकी तिथि निर्धारित की जायेगी.