ग्रामीणों के सहयोग से धराये तीन पशु तस्कर
बथना पंचायत के फातुछापर गांव में तीन पशु तस्कर को ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की रात पुलिस ने धर दबोचा. पशु तस्कर को उस वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा जब वे गांव के एक गन्ना के खेत में दो पशुओं को लेकर गये थे. उसी वक्त ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें […]
बथना पंचायत के फातुछापर गांव में तीन पशु तस्कर को ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की रात पुलिस ने धर दबोचा. पशु तस्कर को उस वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा जब वे गांव के एक गन्ना के खेत में दो पशुओं को लेकर गये थे. उसी वक्त ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया और
उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा. घटना की सूचना पाते ही बैरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. ग्रामीणों के कब्जे से तस्करों को छुड़ा कर थाना ले गयी. तस्करों की पहचान मियांपुर तिलंगही गांव निवासी म. नुरूल, म. गफार व म. गुलाब के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वही अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.