नर्स क्वार्टर बना तालाब संक्रमण का बढ़ा खतरा

बेतिया : जिले के एक मात्र सदर अस्पताल महारानी जानकी कुअंर नाम से जान जाता है. जिसमें सभी प्रकार के इलाज के लिए पड़ोसी देश व अन्य जगहों से लोग अस्पताल आते है. अस्पताल में कार्य करने वाले नर्सो के लिए अस्पताल निर्माण के समय ही क्वार्टर का निर्माण कराया गया था. जिसमें अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 12:57 AM

बेतिया : जिले के एक मात्र सदर अस्पताल महारानी जानकी कुअंर नाम से जान जाता है. जिसमें सभी प्रकार के इलाज के लिए पड़ोसी देश व अन्य जगहों से लोग अस्पताल आते है. अस्पताल में कार्य करने वाले नर्सो के लिए अस्पताल निर्माण के समय ही क्वार्टर का निर्माण कराया गया था. जिसमें अस्पताल में कार्यरत नर्सो के लिए 13 क्वार्टर बनाया गया है.

अस्पताल प्रशासन द्वारा भवन व नाला की सफाई समय पर नहीं करायी जाती है. जिसके कारण बरसात के मौसम में क्वार्टर परिसर तालाब में तब्दील हो गया है. इस स्थिति में क्वार्टर में रहने वाली नर्सो को जल-जमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लगातार कई दिनों से बारिश का पानी जमे रहने के कारण जमे पानी से बदबू आ रहा है. नर्सो का कहना है कि बदबू बढ़ने के कारण संक्रमण बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. समस्या को लेकर कई नर्सो ने अपने-अपने क्वार्टर को छोड़ किसी अन्य जगहों पर किराये मकान में रहने को मजबूर है.

क्वार्टर के पीछे भी सालों रहता है जल-जमाव

विपिन मध्य विद्यालय से मीना बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर भी सालों भर जल-जमाव की स्थिति बनी रहती है. साथ ही कच्ची सड़क, सब्जी मंडी होने के कारण सड़े हुए किचड़ भी लगे हुए रहते है. जो क्वार्टर के ठीक पीछे सटा हुआ है. इस परिस्थिति में क्वार्टर में रहने वाले नर्स का कहना है कि नप प्रशासन द्वारा नाले व सड़क की सफाई नहीं की जाती है. जिससे यह समस्या उत्पन्न है.

Next Article

Exit mobile version