17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने से गायब ट्रैक्टर लावारिस हालत में बरामद

मैनाटांड : जब थाने में जब्त ट्रैक्टर-टेलर का मामला तूल पकड़ने लगा, तो पुलिस के वरीय अधिकारियों की दबिश बढ़ी. पुरुषोतमपुर पुलिस की लगातार हो रही किरकिरी के बाद आखिरकार एक सप्ताह पूर्व थाना परिसर के ठीक सामने से गायब हुए जब्त ट्रैक्टर को बुधवार की रात त्रिवेणी केनाल से लावारिस हालत में बरामद कर […]

मैनाटांड : जब थाने में जब्त ट्रैक्टर-टेलर का मामला तूल पकड़ने लगा, तो पुलिस के वरीय अधिकारियों की दबिश बढ़ी. पुरुषोतमपुर पुलिस की लगातार हो रही किरकिरी के बाद आखिरकार एक सप्ताह पूर्व थाना परिसर के ठीक सामने से गायब हुए जब्त ट्रैक्टर को बुधवार की रात त्रिवेणी केनाल से लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया.
इधर ट्रैक्टर को रात में लावारिस स्थिति में बरामद करने को लेकर पुन: अटकलों का बाजार गरम है. जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है.
गायब ट्रैक्टर से उपजे कई सवाल
जब्त ट्रैक्टर को जहां रखा गया था उसके एक तरफ यानी पूरब दिशा में थानाध्यक्ष का आवास है.वहीं दूसरी तरफ पश्चिम दिशा में करीब 10 मीटर की दूरी पर थाना भी है. ऐसी जगह पर से तस्करों के ट्रैक्टर को ट्रॉली से छुड़ा ले जाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न् खड़ा करता है. लोगों की माने तो ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग करने के लिए ट्रैक्टर को स्टार्ट करना पड़ा होगा. साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को कई बार आगे पीछे करना पड़ा होगा.
ये सब करने में चालक को करीब 15-20 मिनट को समय लगा होगा. क्या पुलिस प्रशासन इन सभी बातों से अनजान थी. बिना सांठ-गांठ के तस्कर कैसे जहमत उठा लिए होंगे .जब बात बिगड़ने लगी तो अधिकारियों की दबिश बढ़ने लगी. तब जाकर पुरूषोतमपुर पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में ट्रैक्टर को बरामद कराने में सफल रही.
क्या था मामला
भेड़िहारवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने विगत 19 अगस्त को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे नेपाली पत्थर को जब्त किया था. जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को एसएसबी ने पुरुषोतमपुर पुलिस को सौंपा.
उसके बाद एसएसबी व पुलिस नेपाल का हवाला देकर चुप हो गयी थी. जब बात वरीय अधिकारियों के पास पहुंची तब जाकर पुरूषोतमपुर पुलिस हरकत में आयी और नेपाल में सूत्रों के माध्यम से जांच पड़ताल करने लगी और अंत में ट्रैक्टर बरामद कर ही लिया .
पुलिस दबिश के कारण तस्कर ट्रैक्टर को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गये. ट्रैक्टर कैसे गया, कौन ले गया इन सभी पहलुओं पर पुलिस बिंदुवार जांच कर रही है. मामले में नेपाल के टिहुकी निवासी सुभाष मुखिया व अन्य दो पर प्राथमिकी दर्ज है.
अमन कुमार, एसडीपीओ, नरकटियागंज
एसएसबी के डिप्टी कमांडेट संजय कुमार से पूछा गया कि एसएसबी द्वारा जब्त ट्रैक्टर थाना से गायब हो गया. फिर कैसे थाना पहुंचा ट्रैक्टर तो वे कुछ भी बताने से इंकार कर गये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel