37.80 करोड़ की लागत से बना पिपरपाती पुल

बेतिया : जिले को पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा प्रखंड से जोड़ने वाली सिकरहना नदी पर भोगाड़ी के पास नवनिर्मित पिपरपाती घाट पुल का उद्घाटन 24 अगस्त को किया जायेगा. इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी अनुपम कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 12:44 AM
बेतिया : जिले को पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा प्रखंड से जोड़ने वाली सिकरहना नदी पर भोगाड़ी के पास नवनिर्मित पिपरपाती घाट पुल का उद्घाटन 24 अगस्त को किया जायेगा. इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी अनुपम कुमार, पुलिस अधीक्षक विनय कुमार,मोतिहारी के जितेंद्र राणा प़ चंपारण के उप विकास आयुक्त रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश, बेतिया के सुनील कुमार, सहायक समाहर्ता यशपाल मीणा, आदि ने संयुक्त रुप से इस स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने तय किया कि मौसम की स्थिति के मदेनजर कार्यक्रम प चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के भोगाड़ी में पुल के नजदीक किया जायेगा. इस दौरान जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने उपस्थित भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता एवं पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को दिशा-निर्देश दिये.
इस दौरान अधिकारियों ने कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी आपस में चर्चा की. उल्लेखनीय है कि सिकरहना नदी पर बहुप्रतीक्षित पिपरपाती घाट पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा 37.80 करोड़ की लागत से करायी गयी है. 104 मीटर लंबे पुल के दोनो ओर पहुंच पथ की लंबाई 1465 मीटर है.

Next Article

Exit mobile version