थथरी नदी खतरे के निशान पर
मैनाटांड : लगातार बारिश के चलते प्रखंडवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में दूबके नजर आ रहे है. इधर बारिश के चलते प्रखंड मुख्यालय से वसंतपुर, बास्टा, मरजदवा, परसा, महुअवा, रामपुर, भंगहा आदि सहित दर्जनाधिक गांवों का संपर्क भंग हो चुका है. करताहां, थथरी आदि जैसे पहाड़ी नदियां खतरे के निशान […]
मैनाटांड : लगातार बारिश के चलते प्रखंडवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में दूबके नजर आ रहे है. इधर बारिश के चलते प्रखंड मुख्यालय से वसंतपुर, बास्टा, मरजदवा, परसा, महुअवा, रामपुर, भंगहा आदि सहित दर्जनाधिक गांवों का संपर्क भंग हो चुका है. करताहां, थथरी आदि जैसे पहाड़ी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है.
वहीं दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय से गांवों का संपर्क टूट जाने से प्रखंड व अंचल कार्यालय में अन्य दिनों की भांती कम भीड़ देखी गयी.