क्रिश्चन क्वार्टर में छापा, छात्रा मुक्त

बेतिया : शहर के क्रिश्चन क्वार्टर स्थित एक हॉस्टल से नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक छात्र को मुक्त कराया है. पीड़ित छात्र बगहा पुलिस जिला के बथवरिया के जमुनिया गांव की रहने वाली है, जो नवलपुर थाना के सेमरी गांव निवासी हकीम खुर्शीद आलम के चंगुल में थी. आरोप है कि हकीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 6:23 AM
बेतिया : शहर के क्रिश्चन क्वार्टर स्थित एक हॉस्टल से नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक छात्र को मुक्त कराया है. पीड़ित छात्र बगहा पुलिस जिला के बथवरिया के जमुनिया गांव की रहने वाली है, जो नवलपुर थाना के सेमरी गांव निवासी हकीम खुर्शीद आलम के चंगुल में थी. आरोप है कि हकीम छात्र के साथ यौन शोषण भी करता था. नगर थाना की पुलिस ने छात्र के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.
बताया जाता है कि सेमरी गांव का खुर्शीद आलम हकीम का काम करता है. जिसके यहां पीड़ित छात्र का इलाज करीब एक साल से चल रहा था. इसी बीच 18 अगस्त को हकीम छात्र को लेकर गायब हो गया. परिजनों ने अपनी लड़की की काफी खोजबीन की पर उन्हें कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. इधर परिजनों को जानकारी मिली की उनकी बेटी बेतिया के क्रिश्चन क्वार्टर मुहल् ला के एक हॉस्टल में है. पहले परिजनों ने उसे मुक्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. थक हार के परिजन नगर थाना में पहुंचे.
पुलिस के जाने पर पता चला कि छात्र को सेमरी निवासी हकीम खुर्शीद आलम ने रखा है. पुलिस की पहल पर छात्र मुक्त हुई. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु ने बताया कि पीड़ित छात्र नवलपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version