हाथी ने दंपती को कुचला, मौत
रामनगर : नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में आये हाथी ने सोमवार की रात में एक दंपती को कुचल कर मार डाला. चार लोगों का घर उजाड़ दिया गया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की प्रचार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वनकर्मियों के […]
रामनगर : नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में आये हाथी ने सोमवार की रात में एक दंपती को कुचल कर मार डाला. चार लोगों का घर उजाड़ दिया गया.
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की प्रचार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों के हमले में वनपाल समेत चार वनकर्मी घायल हैं. घटना रामनगर प्रखंड की मंचंगवा पंचायत के कनघुसरी टोले की है. पुलिस ने मृत दंपती महेश राम, रुखिया देवी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.