गड़बड़ी को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन

मझौलिया : थाना क्षेत्र के मझरिया में पंचायत भवन से बाजार चौक तक सांसद के अनुशंसा पर बनाया गया पीसीसी सड़क के दोनों बगल मिट्टी नहीं देने तथा घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों में रूस्तम खां, सतार आलम, मदन राम, साहेब हुसैन, शंकर प्रसाद, वीरेंद्र साह, सोहराब अंसारी, झूलन मियां आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 11:59 PM
मझौलिया : थाना क्षेत्र के मझरिया में पंचायत भवन से बाजार चौक तक सांसद के अनुशंसा पर बनाया गया पीसीसी सड़क के दोनों बगल मिट्टी नहीं देने तथा घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों में रूस्तम खां, सतार आलम, मदन राम, साहेब हुसैन, शंकर प्रसाद, वीरेंद्र साह, सोहराब अंसारी, झूलन मियां आदि ने बताया कि सांसद निधि से संवेदक द्वारा घटिया पीसीसी सड़क बनाया गया है. दोनों बगल सोलिंग नहीं करने तथा मिट्टी नहीं देने से सड़क धंसने के कगार पर है.
संवेदक द्वारा प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध कर बोर्ड नहीं लगाने दिया. घटिया निर्माण में सड़क आठ में दरार तथा उखड़ने लगा है. ग्रामीणों ने इसकी मरम्मती की मांग की है. इस बाबत संवेदक का पक्ष प्राप्त नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version