थाना परिसर में हुई प्रेमी युगल की शादी

लौरिया (प.चं.) : थाना परिसर स्थित शिव मंदिर मे प्रेमी जुगल परजिनों के रजामंदी से शादी संपन्न हुई. बता दें कि चिनपटया थाने के जैतिया नुनिया टोला के बड़े लाल चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र राम अवध चौधरी लौरिया थाने के डुमरा देवराज निवासी दीनानाथ चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी से प्रेम करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 12:06 AM
लौरिया (प.चं.) : थाना परिसर स्थित शिव मंदिर मे प्रेमी जुगल परजिनों के रजामंदी से शादी संपन्न हुई. बता दें कि चिनपटया थाने के जैतिया नुनिया टोला के बड़े लाल चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र राम अवध चौधरी लौरिया थाने के डुमरा देवराज निवासी दीनानाथ चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी से प्रेम करता था.
लेकिन प्रियंका के परजिन रामअवध को पसंद नहीं करते थे. इधर दो दिन पहले प्रियंका रामअवध के साथ घर से फरार हो गयी. स्थानीय सरपंच पति जाकिर हुसैन एवं ग्रामीण पंचों के सहयोग से दोनों के परजिन शादी को तैयार हुए.
शुक्र वार को स्थानीय थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रियंका एवं राम अवध शादी के अटूट बंधन में बंध गये. स्थानीय महिलाए एवं परजिनों के समक्ष हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ. वहीं एसआइ अनिल कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

Next Article

Exit mobile version