पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश
बगहाः शायरी माई स्थान के सहायक पुजारी रघुनाथ शर्मा को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है. गंभीर रूप से झुलसी हालत में पुजारी को इलाज के लिए बेतिया ले जाया गया है, जब उन्हें इलाज के लिए बेतिया ले जाया गया, तब वह बेहोश थे. वहीं, घटना के बारे में बताया जाता है, दो […]
बगहाः शायरी माई स्थान के सहायक पुजारी रघुनाथ शर्मा को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है. गंभीर रूप से झुलसी हालत में पुजारी को इलाज के लिए बेतिया ले जाया गया है, जब उन्हें इलाज के लिए बेतिया ले जाया गया, तब वह बेहोश थे. वहीं, घटना के बारे में बताया जाता है, दो लोगों ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हमला उस समय किया गया, जब रघुनाथ शर्मा अपने घर से फलाहार करके वापस मंदिर लौट रहे थे. पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष गणोश राम ने कहा, घटना के पीछे क्या कारण है, अभी तक इसका पतना नहीं चल सका है. हम लोग जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शायरी माई के स्थान से सहायक पुजारी हनुमानगढ़ी निवासी रघुनाथ शर्मा अपने घर फलाहार करने गये थे. फलाहार के बाद करीब 11 बजे रात में वापस माई स्थान आ रहे थे. इसी दौरान शीतला माई स्थान के समीप माखन लाल गली में पहले से घात लगाये दो लोग बैठे थे. पुजारी जैसे ही वहां से गुजरने लगे, दोनों ने उन पर केसोसिन छिड़क दिया और आग लगा दी. इस दौरान पुजारी ने बचाओ-बचाओ चिल्लाना शुरू ही.
पुजारी की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग लगानेवाले दोनों शख्स मौके से फरार हो गये थे. भागने के क्रम में उनकी चप्पल मौके पर छूट गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके से पुलिस ने हमलावरों की चप्पल बरामगद की है. झुलसी हालत में पुजारी का इलाज बेतिया के अस्पताल में चल रहा है. पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश क्यों की गयी, इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.