गांजा बेचने का कमीशन नहीं दिया, तो पीटा
बेतिया : बेतिया मंडलकारा के अंदर गांजा व चरस बेचा जाता है. इससे होनेवाली आमदनी का कमीशन वहां तैनात बंदी रक्षक लेते हैं. कमीशन को लेकर ही मंगलकारा के बंदी रक्षकों ने चांद मोहम्मद के कैदी की जम कर पिटाई कर दी. बताते हैं कि चांद मोहम्मद पर कमीशन के पांच हजार बकाया था, जो […]
बेतिया : बेतिया मंडलकारा के अंदर गांजा व चरस बेचा जाता है. इससे होनेवाली आमदनी का कमीशन वहां तैनात बंदी रक्षक लेते हैं. कमीशन को लेकर ही मंगलकारा के बंदी रक्षकों ने चांद मोहम्मद के कैदी की जम कर पिटाई कर दी. बताते हैं कि चांद मोहम्मद पर कमीशन के पांच हजार बकाया था, जो बंदी रक्षक मांग रहे थे, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद मारपीट की घटना हुई. हालांकि जेल अधीक्षक ने इस तरह की घटना से इनकार किया है