Loading election data...

30 घंटे से ब्लैक आउट हैं आधा दर्जन प्रखंड

बेतियाः तेज आंधी व पानी के बाद अभी भी आम जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है.जिले के आधे दर्जन प्रखंडों में तीसरे दिन भी ब्लैक आउट रहा. नौतन, बैरिया, मझौलिया, चनपटिया व लौरिया प्रखंड में लोगों को बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज नहीं रहने से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 4:43 AM

बेतियाः तेज आंधी व पानी के बाद अभी भी आम जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है.जिले के आधे दर्जन प्रखंडों में तीसरे दिन भी ब्लैक आउट रहा. नौतन, बैरिया, मझौलिया, चनपटिया व लौरिया प्रखंड में लोगों को बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मोबाइल चार्ज नहीं रहने से लोगों का संपर्क भंग हो गया है.जैसे-तैसे जेनरेटर की व्यवस्था कर लोग मोबाइल व अन्य उपकरण चार्ज करने की जुगाड़ में लगे रहे.जानकारी के अनुसार तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये है. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित है, जबकि इधर नगर में विद्युत सप्लाई को बिजली बोर्ड के अधिकारी ने जल्द ही सुचारू करा दिया है. इधर, विद्युत अधिकारियों से बात नहीं होने के कारण इस संदर्भ में जानकारी हासिल नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version