दो दिन और, फिर सरेया मन में लीजिए नौका विहार का मजा
बेतिया : जंगलों से घिरा झील. खुबसूरत नजारे. मुफीद आबोहवा. शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और कलरव करतीं पक्षियां. जी हां! कुछ ऐसे ही पर्यटन माहौल में अब आप नौका विहार का मजा ले सकेंगे. इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि उदयपुर पक्षी अभ्यारण्य के सरेया मन में दो अक्तूबर से नौकायन […]
बेतिया : जंगलों से घिरा झील. खुबसूरत नजारे. मुफीद आबोहवा. शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और कलरव करतीं पक्षियां. जी हां! कुछ ऐसे ही पर्यटन माहौल में अब आप नौका विहार का मजा ले सकेंगे.
इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि उदयपुर पक्षी अभ्यारण्य के सरेया मन में दो अक्तूबर से नौकायन की शुरुआत हो रही है. इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
सरेया मन में नौकायन के लिए कुल सात बोट मंगाये गये हैं. इसमें से एक मोटर बोट बाकी छह पैडल बोट हैं. पर्यटकों को बोट के संग ही लाइफ जैकेट भी दी जायेगी. साथ ही प्रशिक्षित नाविक भी मौजूद रहेंगे.
हालांकि पैडल व मोटर बोट किनारे से महज 50 मीटर की दूरी तक ले जायी सकेगी. गहरा पानी होने के नाते विभाग ने उससे अधिक दूरी ले जाने पर रोक लगायी है.