तीन लाख जाली नोट के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य सड़क एनएच-28 बी पीपरा चौक के समीप टैक्सी से जा रही दो महिला तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. उनके पास से तीन लाख जाली नोट जब्त किया गया. गिरफ्तार महिला तस्कर नगर थाना के कालीबाग के चोकट साह पत्नी रंभा देवी व रामनगर थाना के रामनगर के मीरा देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:08 AM
बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य सड़क एनएच-28 बी पीपरा चौक के समीप टैक्सी से जा रही दो महिला तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. उनके पास से तीन लाख जाली नोट जब्त किया गया.
गिरफ्तार महिला तस्कर नगर थाना के कालीबाग के चोकट साह पत्नी रंभा देवी व रामनगर थाना के रामनगर के मीरा देवी बतायी गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन ने बताया कि विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भारी मात्रा में जाली नोट आने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिला.
सूचना के आधार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा चौक पर वाहन जांच अभियान चला जा रहा था. इसी बीच एक टैक्सी में दोनों महिला तस्कर सवार हो कर जा रही थी. जब उनकी तलाशी ली गयी,तो उनके पास से तीन लाख रुपये जाली नोट जब्त की गयी. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, मानपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, दारोगा सुनील कुमार आदि शामिल रहे.
मुख्य सरगना है मुजफ्फरपुर जेल में बंद लालबाबू
प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन ने बताया कि जाली नोट मुख्य सरगना मुजफ्फरपुर जेल में बंद लालबाबू है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला तस्कर रंभा देवी व मीरा देवी दिये बयान में स्वीकार की है. तस्करों ने यह भी स्वीकार किया है कि विधान सभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वे जाली नोट लेकर आ रही थी.
लालबाबू को रिमांड पर लेगी बेतिया पुलिस
प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन ने बताया कि मुजफ्फरपुर जेल में बंद जाली नोट के मुख्य सरगना लालबाबू को रिमांड पर लिया जायेगा. जिससे जिले में फैले जाली नोट के अन्य कारोबारियों के बारे में अहम सुराग मिल सके.

Next Article

Exit mobile version