बेतिया : किचन का जायका बिगड़ने लगा है. महंगाई से अभी तक दाल ही पतली हुई थी तो अब थाली से हरी सब्जियां भी दूर होने लगी है. सप्ताह भीतर हरी सब्जियों के भाव दोगुना बढ़ा है.
100 रुपये में भी थैला नहीं भर रहा है. लिहाजा मध्यमवर्गीय परिवारों को बजट बिगड़ गया है.