जंगली एरिया में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में वास करने वाले वन प्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर नरकटियागंज – गोरखपुर रेलखंड में 13.200 किमी की दूरी में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी. रेल प्रशासन की ओर से न्यायालय के आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 1:07 AM

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में वास करने वाले वन प्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर नरकटियागंज – गोरखपुर रेलखंड में 13.200 किमी की दूरी में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी.

रेल प्रशासन की ओर से न्यायालय के आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जा रहा है. हालांकि वन विभाग की ओर से भी मदनपुर वन क्षेत्र में पदस्थापित रेल टेकरों को ड्यूटी के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया गया है.

बगहा/हरनाटांड़ : नरकटियागंज- गोरखपुर रेल खंड में करीब 14 किमी तक ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लग गयी है. इस रेल खंड के वाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन से यूपी के पनियहवा स्टेशन के बीच दिन के उजाले में 60 किमी प्रति घंटा एवं रात में 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक त्रिपुरारी शरण तिवारी ने बताया कि रेलवे कंट्रोल से प्राप्त निर्देश के आलोक में ट्रेनों की यह रफ्तार निर्धारित की गयी है.
इसका कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है. वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन से पनियहवा की ओर 13.200 किमी तक रफ्तार मेंटेन करना है. रात में ट्रेनें 35 किमी एवं दिन में 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी.
इस रेल खंड में चलने वाले गार्ड एवं चालक को इसकी सूचना पहले से है. फिर भी उन्हें संबंधित क्षेत्र में पहुंचते ही स्टेशन की ओर से सूचित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version